
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अनियंत्रित एक ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे राजमिस्त्री व मजदूर को रौंद दिया जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के मलहारा टोले सरदारी बिगहा की हैं। इस दौरान ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रैक्टर में भी जोरदार टक्कर मार दिया, जिनके परखच्चे उड़ गए। वहीं पास में ही टॉवर का पोल व मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में सरदारी बिगहा गांव निवासी 60 वर्षीय सिकंदर राम एवं 35 वर्षीय भरत पासवान शामिल है। घटना मंगलवार के रात की है, इधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सिकंदर राम और भरत राम दोनों मजदूरी करते थे। भरत पासवान राज मिस्त्री था और सिकंदर साथ में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार को दोनों मलहारा गांव में ही एक घर में मजदूरी करने गए थे, जहां से रात्रि में वापस लौटने के दौरान यह दुर्घटना हो गई।
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत होगी। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिनके द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने दोनों मजदूरों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई तथा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक व ट्रैक्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएंगी। परिजनों ने बताया भरत पासवान के पांच बेटा व दो बेटी है, वहीं सिकंदर की चार लड़की व दो लड़के है। घटना के बाद से दोनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है। थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक राजमिस्त्री व मजदूर की मौत हुई है। मामले में जब्त ट्रक के आधार पर चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।