
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। समाहरणालय के सभागार में आज जिला समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने की। इस मौके पर सदर विधायक आनंद शंकर, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री समेत अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय संबधित वरीय पदाधिकारी थे। जिलाधिकारी ने बैठक के प्रारंभ में सांसद समेत सभी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात औरंगाबाद जिला में कार्यान्वित राज्य व केंद्र सरकार प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी और अधिकारियों को देरी से बचने और समय पर पूरा करने के लिए किसी भी मुद्दे को हल करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफूर साहब के नाम से बने रैन बसेरा को बीते दिनों नगर परिषद द्वारा तोड़े जाने, इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं में बरती जा रही धांधली का मामला छाया रहा। योजनाओं के निर्माण में पारदर्शिता बरती जाये और इसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के उपरांत अनेक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया व सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सभी पीएचसी, सीएचसी में चिकित्सक, दवा, मेडिकल उपकरण के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
सांसद ने स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफूर साहब के नाम से बने रैन बसेरा को बीते दिनों नगर परिषद द्वारा तोड़ कर दुकान निर्माण कराने पर संबधित अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने रैन बसेरा पुनर्निर्माण करवाने का निर्देश दिया हैं। रैन बसेरा तोड़ने से सबसे ज्यादा परेशानी मुसाफिरों को हो रही है। इस ठंड में इधर-उधर रात काटना मुश्किल हो गया है। बसेरा चालू था तो काफी हद बाहर से आने वाले यात्रियों को सहारा मिल जाता था। रात के समय इन्हें इधर-उधर परेशान नहीं होना पड़ता था। अभी लोगों को सड़क या किसी दुकान या फिर अन्य जगहों पर रात गुजारना पड़ती है। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुकूल कार्य करने का आश्वासन दिया हैं। सांसद ने ज़मीन सर्वे में आ रही समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। इंदिरा आवास योजना में अवैध वसूली की शिकायत लेकर सांसद ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं हैं।जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी, अगर इस तरह का मामला सही पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।सांसद ने जर्जर पुल-पुलियों को लेकर कहा कि जहां भी इसकी शिकायत हैं, उसे दुरुस्त करवानें का निर्देश दिया। वहीं जिले के सभी प्रखंडों में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा लगाने पर जोर दिया। उन्होंने बैंक ऋण से संबधित मामलों पर भी अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध करवाने की बात कहीं हैं। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, उप विकास आयुक्त अभ्येद्र मोहन सिंह, सहित कई अन्य मौजूद रहे।