औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान 1168 लीटर देसी शराब तथा 09 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही 07 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 02 कार भी जब्त किया गया है जिसमें मुफ्फसिल थाना द्वारा 24 लीटर देेेसी शराब बरामद किया गया हैं। नगर थाना द्वारा 540 लीटर देसी शराब तथा 09 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया एवं 02 कार जब्त किया गया। इसके अलावा 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। जम्होर थाना द्वारा 495 लीटर देसी शराब बरामद किया गया हैं। बारून थाना द्वारा 1.5 लीटर देसी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। अंबा थाना द्वारा शराब सेवन में 01 ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। नरारीकला थाना द्वारा 107.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया हैं। दाउदनगर थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
तकनीक आधारित शिक्षा पर दें ध्यान, बच्चों को बनायें शिक्षित: सांसदDecember 5, 2021
-
खादी ग्रामोद्योग केन्द्र से हजारों की हुई चोरीMay 15, 2022
-
जालसाजी कर जमीन खरीदने व बेचने वाले पर प्राथमिकी दर्ज़September 12, 2021