मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बीते एक सप्ताह से लापता युवक का शव बरामद किया गया है। दरअसल मामला ढिबरा एवं देव थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका में स्थित बांध-गोरया से डेढ़ किलोमीटर पश्चिम जंगल की है। जहां एक 40 वर्षीय युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृश्यता के अनुसार युवक की मौत लू लगने से बीते दिनों हो गई थी जिसमें शव से काफ़ी दुर्गन्ध आने लगी थी। इधर घटना की सूचना पर पहुंची ढिबरा एवं देव थाना की पुलिस में थाना क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों थानों की पुलिस ने घटना स्थल को अपने क्षेत्र से बाहर बताया। लेकीन इस दौरान देव थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने कर्तव्यनिष्ठा और मानवता का परिचय देते हुऐ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि वह एरिया ढिबरा थाना क्षेत्र में पड़ता है।
युवक की पहचान थाना क्षेत्र के केताकी गांव के सरपंच घुरा पासवान के 40 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र पासवान के रूप में की गई हैं। जानकारी के अनुशार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह बीते एक सप्ताह से घर से लापता था। इस संबध में सरपंच ने बीते दिनों थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना को लेकर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर पहुंचा तो देखा की युवक का शव लावारिश हालत में पड़ा हुआ है , जांच पड़ताल में युवक की पहचान की गई। वहीं मामले की सूचना युवक के परिजनों को दी गई। हालांकि इस दौरान युवक का शव ढिबरा थाना इलाके में था। इसलिए शव उठाने के लिए असमंजस का विषय बना हुआ था। ऐसे में मामले को ज्यादा तूल न देते हुऐ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरी कर शव परिजनों कोई सौप दिया गया। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों के मुताबिक वह थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त था जो पहले भी घर से लापता हुआ था। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।