
औरंगाबाद। मंगलवार को सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना उस वक्त घटित हुआ जब वह साइकिल पर सब्जी लेकर अपने घर से नबीनगर बाजार में बिक्री के लिए जा रहे थे। जहां नबीनगर-जपला रोड पुनपुन नदी के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नबीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने के कारण जिला चिकित्सालय औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। इसके बाद जिला चिकित्सालय से भी उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद शव को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे।
जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आसपास शोक व्याप्त है। बताया जाता है कि वह सब्जी का व्यवसाय करते थे जिससे उनका परिवार चलता था। ऐसे में परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।















