मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लूटकांड के एक वांछित अप्राथमिकी अभियुक्त को सिमरा पुलिस ने धर दबोचा हैं। दरअसल पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दो अलग- अलग थानों में लूट कांड का मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी प्रहलाद सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में सिमरा थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बालों द्वारा की गई जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
मामले में एसपी ने प्रेस रिलीज़ कर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी औरंगाबाद जिले के अंबा एवं गया ज़िले के आमस थाना अंतर्गत लूट कांड का आरोपी हैं जो पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसी क्रम में सिमरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आरोपी पकड़ा गया। इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।