
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अफीम की खेती के खिलाफ अब पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसी क्रम में औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ढकपहरी पहाड़ के समीप कार्रवाई के फलस्वरूप 18 एकड़ में लगे अफ़ीम की फसल को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के द्वारा की गई। माना जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी के बाद अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी है। अफीम भी उसी रैकेट का एक हिस्सा है। अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई के फलस्वरूप क़रीब 18 एकड़ में लगे अफ़ीम की फसल को जेसीबी एवं आधे दर्जन ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट कर, आग लगा दिया गया। मादक पदार्थों के खिलाफ़ यह निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा। इसके पुर्व भी मामले में कई कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था तथा नामजद आरोपित बनाया गया था। यह कार्रवाई सीआरपीएफ, एसटीएफ जिला पुलिस, उत्पाद विभाग एवं वन विभाग की टीम द्वारा की गई।