मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया डिमांड को पूरा करने में जी-जान से लगे हैं। इधर, पुलिस भी सख्ती से शराब तस्करों की प्लानिंग को नाकाम करने में जुटी हुई है। जैसे-जैसे होली नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे जिले में शराब माफिया सक्रिय होते जा रहें हैं। शराबियों की होली को रंगीन बनाने के लिए माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर शराब निर्माण या स्टाॅक किया जा रहा है। इसी क्रम में ढ़िबरा थाना की पुलिस ने कार्रवाई के फलस्वरूप एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। तलाशी में क्रम में 1200 किलोग्राम महुआ फूल एवं शराब निर्माण से जुड़ा उपकरण बरामद किया गया है। साथ ही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी बसंत साह एवं कुंदन कुमार हैं। पूछ-ताछ में आरोपियों ने बताया कि होली त्योहार के मद्देनजर शराब निर्माण से जुड़ी जरूरी सामग्रियां एवं उपकरण को ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के छुछिआ व दुलारे गांव की सड़क पर छापेमारी की गई जिसमें 1200 किलोग्राम महुआ फूल एवं शराब निर्माण से जुड़ा उपकरण बरामद किया गया है। साथ ही दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि होली त्योहार के मद्देनजर शराब माफियाओं के नेटवर्क के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
आर्म एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेलJanuary 24, 2023