
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । उत्पाद विभाग ने बिहार – झारखंड के बॉर्डर इलाकों में बड़ी कार्रवाई की हैं। इस कार्रवाई से कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फिर गया, वहीं इस करोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप सा मच गया। यह कार्रवाई अंबा – हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में की गई जहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया गया है तथा हजारों किलोग्राम जावा महुआ यथा स्थान पर विनिष्ठ किया गया है। जबकि कार्रवाई की भनक पाते ही करोबारी मौके से फरार हो गए। मामले में एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर भंवर गांव में की गई जिसमें 128 ड्रम में 31100 किलोग्राम जावा महुआ एवं करीब 400 लीटर कच्ची शराब विनष्ट किया गया। जबकि करोबारी मौके से फरार हो गए। संदर्भ में कांड में कारोबारियों की धर पकड़ की कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शराब बंदी कानून को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा। इस जद में जो पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी।