
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के साजिश को नाकाम किया है। इस दौरान चार आईडी बम को बरामद किया गया। बरामद किए गए सभी आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने सावधानी बरतते हुऐ डिफ्यूज कर दिया गया। यह कार्रवाई औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पचरुखिया कैंप से दक्षिण-पश्चिम करीब 1900 मीटर की दूरी पर की गई। इस मामले में सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे विस्फोटक को बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है, जो ज़िला पुलिस एवं कोबरा-205 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस तरह की सूचना थी कि सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और पुलिस को इन आईईडी बम से नुकसान पहुंचाने का प्लान था, जिसे नाकाम कर दिया गया है। उन्होने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पचरुखिया पहाड़ के जंगल में की गई। यह अच्छी बात ये रही कि किसी भी दुर्घटना के होने से पहले ही सही समय पर इसे बरामद कर लिया गया। इस बम को प्लांट करने वाले नक्सलियों की पुलिस तलाश कर रही है।