– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में पुरानी विवाद को लेकर एक दंपत्ति पर जानलेवा हमला कीए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। मीरपुर गांव निवासी घायल नूर अंसारी ने बताया कि पुरानी विवाद को लेकर गांव का ही एक व्यक्ति आया और अचानक जानलेवा हमला कर दिया जिससे मैं और मेरी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलते ही करवाई की जाएगी।