– मो. फखरुद्दीन-
औरंगाबाद (टंडवा ) : भगवान दास सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के वार्षिक कार्य योजनाएं बनी एवं नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन कार्य का संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया। वहीं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा मिलने इसके लिए विभिन्न आचार्य को विभाग दायित्व दिया गया जिसमें प्रधानाचार्य अमरनाथ गुप्ता को निगरानी एवं शिक्षक, स्वदेशी जागरण, प्रबंधन का प्रमुख बनाया गया। वहीं दिवाकर कुमार को कार्यालय एवं कालांश व्यवस्था प्रमुख बनाया गया। रेणु गुप्ता को शिक्षण प्रमुख बनाया गया। अनिल कुमार को ध्वनि, विद्युत व संस्कार केंद्र प्रमुख बनाया गया। प्रवीण कुमार को परीक्षा प्रमुख, जनजाति ग्रामीण, बाल भारती प्रमुख बनाया गया. अजय, श्रवण और विनोद कुमार वाहन व शारीरिक खेलकूद का प्रमुख बनाया गया। मौके पर आचार्य मनोज कुमार और दीदी जी मनोरमा, कुसुम कुमारी, जुली, दिव्या, गुंजा व रूबी कुमारी के अलावा रामजन्म सिंह, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय कुमार मिश्र, नित्यानंद तिवारी, शिव शंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।