डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) स्वास्थ्य विभाग के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर ने गुरुवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने शमशेरनगर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में चल रहे टीकाकरण अभियान का पहले निरीक्षण किया। उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में उन्होंने टीकाकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औरंगाबाद जिले में चल रहे टीकाकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिले में टीकाकरण पर बेहतर कार्य हो रहा है। पूरी उम्मीद है कि डीएम के नेतृत्व में जल्द ही औरंगाबाद जिला में शत -प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति हो जायेगी। अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह द्वारा उन्हें बताया गया कि दाउदनगर प्रखंड में गुरुवार को महा अभियान के दौरान आठ हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद सिंह, डीपीएम कुमार मनोज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव शंकर झा, अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, केयर के प्रखंड प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी गिरीश चंद्र वर्मा, बीसीएम रवि रंजन कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।