
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से घटना स्थल पर दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ की है। मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के कर्मा बसंतपुर पंचायत के लेदी दोहर गांव निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे जहां देखा कि युवक गोली लगने के बाद तड़प रहा है और लोग विडियो बनाने में मशगूल थे। उन्होंने तुरंत घायल युवक को उठाया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस शव के पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुट गई है। बताया जाता है कि युवक कोलकाता के किसी फैक्ट्री में काम करता था और एक माह की छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था। आज रात उसे कोलकाता जाना था जिसके लिए बाइक से वह औरंगाबाद आ रहा था जहां बाइक अपने साले के साढू ललेंद्र के हवाले कर रामाबंध से बस पकड़ना था। लेकिन कामा बिगहा मोड़ के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दी। मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहकीकात करते हुए आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है। हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है। इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। पुलिस रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।