– सूरज कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 10 दिनों से लापता किशोर का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया गया है. इस संबध में शाहपुर गांव निवासी किशोर कुमार उर्फ मोहर सिंह ने अपने लापता पुत्र युवराज पवार उर्फ रवि के खोजबीन की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र 16 सितंबर को ट्रेन से घर लौटने के क्रम में नशाखुरानी का शिकार हो गया था और तारेगना रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. इसकी सूचना मिलने पर मैं वहां पहुंचा और तत्काल मसौढ़ी में प्राथमिक उपचार कराकर अपने घर औरंगाबाद लेकर आ गया। इसके बाद औरंगाबाद में भी उसका इलाज कराया गया लेकिन नशा का असर खत्म नहीं होने के कारण 17 सितंबर की रात्रि करीब 8 बजे वह अपने घर से भाग गया. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. युवराज की उम्र क़रीब 19 वर्ष, ऊंचाई लगभग 6 फीट एवं रंग गोरा है. वह काला टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए हैं. युवक के पिता ने नगर थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।