
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 72 घंटे बाद एक अज्ञात शव का फेसर थाना की पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। गत दिनों थाना क्षेत्र के बखारी के पास से सोन कैनाल से एक अज्ञात युवक की शव बरामद किया गया था। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम के उपरांत शव की शिनाख्त हेतु 72 घंटे के लिए थाना परिसर में रखा गया था और विभिन्न स्त्रोतों से शव की पहचान हेतु पुलिस प्रयास कर रही थी लेकिन शव की पहचान न होने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अफरोज आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के बखारी से एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसका पोस्टमार्टम के उपरांत शव की परीक्षण हेतु 72 घंटो के लिए थाना परिसर में रखा गया था। लेकिन इस बीच शव की परीक्षण न होने पर रीति रिवाज के तहत अन्तिम संस्कार कर दिया गया।







