– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद) महाराजगंज पंचायत के खुशहालपुर गांव में शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली विभाग के जेई के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। उक्त मामले में जेई प्रिय कंचन निराला ने कुटुंबा थाना में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को वे अपने सहकर्मी एवं मानव बल के साथ सामान्य मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने खुशहालपुर गांव गए थे। इसी क्रम में दस लोगों का मीटर बदलने के बाद खुशहालपुर गांव निवासी संजय मेहता, बाबूलाल मेहता, दिलकेश मेहता, मुन्ना मेहता, चंदन मेहता, शिनेष मेहता और अनिल मेहता अन्य ग्रामीणों के साथ कार्यस्थल पर आ धमके और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया। तदोपरांत उक्त कार्य के संपादन हेतु गुरुवार को कुटुंबा थाना से सहयोग लिया गया। परंतु पुलिस की उपस्थिति में भी उक्त नामित लोगों एवं अन्य ग्रामीणों ने गाली गलौज करते हुए जान मारने के उद्देश्य से मारपीट की। जेई ने उक्त लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप –
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को जेई स्मार्ट मीटर लगाने खुशहालपुर गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर स्मार्ट मीटर लगाना जरूरी है तो उसे पंचायत में एक नंबर वार्ड या 15 नंबर वार्ड से शुरू किया जाए और क्रमानुसार पुरे पंचायत में लगा दिया जाए। तब हम लोग इसका विरोध नहीं करेंगे। परंतु कमजोर समझ कर जेई द्वारा हमें सताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम सबों के घर में सामान्य मीटर लगा हुआ है और हम लोग बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। इसके बावजूद हम लोगों पर स्मार्ट मीटर जबरन थोपा जा रहा है। जहां भी स्मार्ट मीटर लगा है वहां लोग परेशान हैं। आए दिन स्मार्ट मीटर के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। फिर भी सरकार एवं अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है। वे प्रशासन की उपस्थिति में जबरन बंदूक की नोक पर स्मार्ट मीटर लगवाना चाहते है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर बिजली विभाग हम पर लगाए गए आरोप वापस नहीं लेती है तो हम लोग बिजली ऑफिस और थाना का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। जबरन स्मार्ट मीटर लगाने के तानाशाही फरमान के विरुद्ध लड़ाई लड़ेंगे।