
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज रोड के अनुग्रह नगर स्थित केशोपुर मुहल्ले में शनिवार की दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास दस की संख्या में रहे मनचलों ने लाठी डंडे एवं मुक्का से एक युवक की जमकर पिटाई कर दी जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायल युवक की पहचान उसी मुहल्ले के ही कृष्णा यादव के 37 वर्षीय पुत्र परशुराम यादव के रूप में कि गयी है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने आए घायल परशुराम यादव ने बताया कि मुहल्ले में कई कोचिंग संस्थान चल रहे है जहां आ रही छात्राओ के साथ मनचलों के द्वारा प्रतिदिन फब्तियां कसी जाती थी जिसका हमने विरोध किया। आज जब मैं अपने घर के समीप खड़ा था तभी दस की संख्या में रहे मनचलों ने अचानक हमला बोल दिया जिसके कारण मैं घायल हो गया। युवक के घायल होते ही मुहल्ले के लोग जुट गए और उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वहीं इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी। जहां नगर थाना के दरोगा जितेन्द्र कुमार के द्वारा घायल युवक से फर्द बयान लिया गया। इस संबध में घायल के साथ आये मुहल्ले वालों ने बताया कि शिक्षण संस्थान होने के कारण वहां मनचलों का आतंक बढ़ गया है जिसको लेकर कार्रवाई की आवश्यता है। मुहल्ले वालों ने कोचिंग संस्थान के समीप पुलिस से लगातार गस्ती करने की मांग की है ताकि मनचले के हरकतों को रोका जा सके।