
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हों गई। मामला ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर – डिहरी एवं अरंडा पथ पर एनएच – 139 की हैं। युवक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर कचहरी रोड निवासी 41 वर्षीय सत्येंद्र सिंह उर्फ भोला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक दाउदनगर स्थित किसी व्यक्ति से मुलाकात करने जा रहा था लेकिन जैसे ही वह उस जगह पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना स्थल से कार लेकर सवार फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को आनन – फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती करवाया गया। इस दौरान घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से युवक के परिजनों में शोक व्याप्त है।






