औरंगाबाद। वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। यह मामला औरंगाबाद जिले के नारी कला खुर्द थाना अंतर्गत मेह गांव की हैं। जहां वज्रपात की घटना में आकर 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दाउदनगर निवासी मानदेव राम के रूप में की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना अंतर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट के रोड निर्माण का कार्य चल रहा हैं जिसमें मृतक कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर छिपे। जहां अचानक बज्रपात की घटना हुई जिसमें वह बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। बताया जाता हैं कि मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके चार बेटे एवं दो बेटियां है जिनमे दोनो बेटियां एवं तीन बेटे विवाहित तथा एक अविवाहित है।