
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हत्या के आरोप में पिछले कई महीनों से फरार एक हत्यारोपी को देव थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस पर प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या का आरोप है। पकड़ा गया आरोपी दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी मुन्ना कुमार है। घटना को लेकर बताया जाता है कि पिछले साल देव थाना क्षेत्र के सरगावा गांव निवासी पुष्कर भुइयां की हत्या कर दी गई थी जिसमें हत्या का आरोप उसकी दूसरी पत्नी पर लगा था।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी राजकली देवी को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान पत्नी ने पति की हत्या में आरोपी मुन्ना के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद उसे आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दी गई थी। लेकिन इसके बाद पुलिस ने तकनीकी एवं उपयुक्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी मुन्ना को धर दबोचा गया और पूछताछ के क्रम में उसने हत्या की बात स्वीकार की और इसके बाद जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सरगावा गांव निवासी मृतक पुष्कर भुइयां ने दो शादियां कर रखी थी, दोनों की मायका थाना क्षेत्र के बंडा गांव में था। लेकिन दूसरी पत्नी के साथ पारिवारिक संबध अच्छी न होने के कारण अक्सर मारपीट की स्थिति रहती थी। इसी क्रम में दूसरी पत्नी ने साजिश के तहत अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी गांव में उसकी फुआ रहती है, जहां से मृतक की आरोपी पत्नी से उसकी नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।















