
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में देव थाना की पुलिस द्वारा 50 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में दाधपा मोड़ के समीप एक पल्सर बाइक चालक को रोककर तालाशी ली गयी जिसमें सवार टियुब में छिपा कर देसी शराब ले जा रहा था जिसे जब्त कर थाना लाया गया। वहीं उस युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। युवक की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव निवासी रामजी सिंह के रूप में की गयी है।