
जम्होर (औरंगाबाद) जम्होर थाना में थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया। इस मौके पर दरबार में उपस्थित ग्रामीणों की फरियाद सुनी गई एवं उसका निपटारा भी किया गया। अंचल निरीक्षक तौकीर अहमद, राजस्व कर्मचारी त्रिलोकी नाथ पांडेय एवं अबरार हसन की उपस्थिति में लोगों से आवेदन दिया गया। जगदीशपुर ग्राम से पप्पू सिंह ने रास्ता संबंधी विवाद के निपटारा के लिए आवेदन दिया। वहीं, अमिलौना निवासी ग्रामीणों ने भी भूमि विवाद निपटारा के लिए आवेदन दिया। जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों के आश्वासन से आश्वस्त होकर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया एवं इस तरह के कार्यक्रम से शांति संवाद स्थापित करने की बात कही। विदित हो कि जम्होर थाना में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में एएसआई हीरालाल, ग्रामीण रामपुकार ओझा सहित अन्य उपस्थित थे।