
औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार ज़िले में चालक सिपाहियों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार एवं डॉ रमेश कुमार भारती के द्वारा पुलिस केन्द्र औरंगाबाद में जांच किया गया। इस दौरान कई चालक को नि:शुल्क चिकित्सय जांच और यथोचित सलाह दिए गए।
डॉक्टरों ने बताया कि सभी चालक वाहन चलाते समय सावधानी बरते। आंखों में जरा सी भी दिक्कत आए तो अस्पताल में जाकर दिखाएं। आंखों का हमारे जीवन में जो महत्व है वह हम भली भांति जानते हैं। बिना आंखों के जीवन की कल्पना मात्र से रूह कांप उठता है। अगर आंखें न हो तो जीवन काले अंधेरे के समान है। इस अवसर पर परिचारी प्रवर देवानंद राउत एवं परिचारी परिवहन सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे।