विविध

दो एवं तीन अप्रैल को होगा सत्यचंडी धाम महोत्सव, तैयारी पूर्ण

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सत्यचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में सत्यचंडी धाम महोत्सव आयोजन समिति 2022 की महत्वपूर्ण बैठक जनेश्वर विकास केंद्र के तत्वाधान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की। 2 व 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षोपरांत पाया गया कि सारी तैयारी संतोषजनक है। इस क्रम में महोत्सव के प्रथम दिन 2 अप्रैल को सत्यचंडी माता का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन, गांधी मैदान से औरंगाबाद होते हुए सत्यचंडीधाम तक शोभायात्रा, महोत्सव स्थल पर मुख्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन, धाम के ऐतिहासिक महिमा एवं गरिमा विषयक विचार गोष्ठी, स्कूली छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक प्रतियोगिता, वृंदावन के कलाकारों का राधा कृष्ण नृत्य, रात्रि में भोजपुरी के विख्यात कलाकार गोलू राजा का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 3 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत लोकगीत प्रतियोगिता से होंगी। ज़िले के सभी महोत्सव के आयोजकों का सम्मान समारोह, पत्रकारों एवं पोषक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक प्रतियोगिता, संध्या में कवि सम्मेलन एवं रात्रि में बाहरी कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विदित हो कि सत्यचंडी धाम स्थल पर सती माता का रक्तिम हस्त गिरने का प्रमाण है।यह स्थल शक्ति की उपासना का पवित्र तीर्थ स्थल है। आज के समीक्षा बैठक में महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सचिव जगदीश सिंह,अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, रामजी सिंह, विवेक सिंह, अमरेश सिंह सुदर्शन सिंह दीपक सिंह, सौरव कुमार, विवेक सिंह, अरुण सिंह, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, रामानुज सिंह, धीरज सिंह, उप मुखिया राहुल कुमार सिंह,सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।

One Comment

  1. Hey! I know this is kinda off topic but I was wondering which
    blog platform are you using for this site?
    I’m getting fed up of WordPress because I’ve had issues with hackers and
    I’m looking at alternatives for another platform. I would be
    great if you could point me in the direction of a good platform.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer