मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है जिसमें दो अज्ञात बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बता कर बुजुर्ग से सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए। यह घटना देर शाम ज़िला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समीप की है। जहां दो ठगों ने बाइक सवार बुजुर्ग को पहले उस जगह रुकने का इशारा और अपनी बात में लेकर मंसूबे को अंजाम दिया। इस बात की जानकारी शहर के कर्मा रोड स्थित सर्वोदय नगर निवासी ऋषिकेश दुबे को तब हुई जब वे घर पहुंचकर, घटना का जिक्र करते हुऐ परिजनों को चेन और अंगूठी दिखाई, जो सोने की जगह नकली निकला। घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार समाहरणालय के पास बाइक सवार बुजुर्ग को एक युवक ने इशारा कर रोका और खुद को पुलिस वाला बताया। उसने कहा – सोने की चेन और अंगूठी पहनकर आगे मत जाइए, छिनतई हो रही है। इस दौरान उसने एक अन्य बाइक सवार को रोका और आगे न जाने का सुझाव दिया। बुजुर्ग व्यक्ति तुरंत युवक की बात पर विश्वास कर लिया और अपने गले से सोने की चेन व अंगूठी निकाल बाइक की डिक्की में रखना चाहा तभी युवक ने अंधेरे का फायदा उठा असली की जगह नक़ली चेन व अंगूठी बुजुर्ग के बाइक की डिक्की में रख कर , बड़ी आसानी से चलता बना।
थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि लोग इस तरह की फ्रॉड से बचे और सर्तक रहे। ऐसी किसी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे, ताकि समय रहते बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि फ्रॉड करने वाले लोगों का एक गिरोह होता है, जो ठगी के वक्त कुछ लोग इर्द-गिर्द होते है और अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं। संभवतः वह दूसरा बाइक सवार युवक बदमाश के गिरोह का सदस्य होगा।