
औरंगाबाद। बंधन बैंक के एक कर्मी से संदिग्धावस्था में हुई 94 हज़ार रुपए की छिनतई। दरअसल यह मामला बारूण थाना अंतर्गत शेख बिगहा स्थित देवी मंदीर का हैं जहां पैसा कलेक्शन कर वापस लौट रहें बैंक कर्मी कन्हैया कुमार से अज्ञात बदमाशों ने रूपये छिनतई कर फरार हो गए। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें उस जगह पर हथियार बंद बदमाशों ने संदिग्धावस्था में बंधन बैंक कर्मी कन्हैया कुमार को अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर जबरन तथा उनके साथ मारपीट करते हुए वसूली का 94 हजार रूपये छिनतई कर फरार हो गया है। वहीं इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।