मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर इन दिनों कार्रवाई के फलस्वरूप शराब माफियाओं में हड़कंप सा मच गया हैं। एसपी के सख्त रवैयै से अवैध खनन यथा शराब करोबार पर काफ़ी हद तक अंकुश लगा हैं। इन करोबार से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को चिन्हित कर न सिर्फ़ उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जा रही है। इसी क्रम में ज़िला अंतर्गत अलग-अलग थाना में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें पुलिस पर हमला मामले में 27 लोग, शराब मामले में तीन एवं अजमानतिय वारंट मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 2569.38 लीटर विदेशी, 184 लीटर महुआ एवं 381.74 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक बाइक, एक कंटेनर, एक ऑटो एवं स्कॉर्पियो जब्त किया गया है। इसके अलावा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन जांच एवं शमन मामले में 13000 रूपया जुर्माना वसूला गया है। इसके बाद इन सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए।