– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखंड क्षेत्र के गांव बिजहारा में रविवार की शाम को तालाब में डूबने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। बच्चा अपने बड़े भाई और दोस्त के साथ खेलते कूदते तालाब के पास पहुंच गया और तालाब के किनारे नहाने लग गया। नहाते हुए कब गहरे पानी में डूब गया इसका भनक किसी को नहीं लगा। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब चार बजे गांव बिजहारा निवासी अमित चंद्रवंशी का दस वर्षीय पुत्र आयूष कुमार उर्फ भोला अपने भाई और दोस्त के साथ गांव के सूर्य मंदिर के निकट तालाब में नहाने चला गया। अचानक वह तालाब में गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। उसके साथ गए हुए भाई ने कुछ देर बाद ढूंढना शुरू किया तो देखा की आयूष तालाब के पास नहीं है। भाई के खोजने पर वह नहीं मिला तो तालाब के पास कपड़े धो रहे महिला को कहा। महिला सुनते ही तालाब में कूद गई और उसे खोजने लगी। लेकिन अधिक गड्ढा होने के कारण महिला बाहर आ गई। इसके बाद महिला गांव के लोगों को शोर मचाकर इकट्ठा किया। बारी बारी से कई लोग तालाब में उतरे लेकिन ज्यादा गहराई होने के कारण वापस आ जा रहे थे। अंत में गांव के ही मुन्ना यादव ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बच्चे के डूबने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।