औरंगाबाद। गुप्त सूचना के आलोक में मुफसील थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में खखड़ा टोला आजाद बिगहा से 3.60 लीटर टंच देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उस जगह से 300 एमएल के 12 बोतल कुल 3.60 लीटर टंच देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि वहीं कारोबारी फरार हो गया जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। कारोबारी की पहचान खखड़ा टोला परसा बिगहा निवासी भरत कुमार के रूप में की गई है। वही अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में दो लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। यह मामला ढाबी पर अदरी नदी किनारे का हैैं जहां शराब का कारोबार किए जाने की सूचना मिली जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया और उस जगह से दो लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। वहीं कारोबारी फरार हो गया। इसके बाद कारोबारी अनिल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं।