– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज( औरंगाबाद) भाई बुरा न मानो होली है, उत्साह और उमंग के इस पर्व पर सबकुछ चलता है। कहीं भंग को कहीं रंग का नशा तो पर्व की विशेषता है, आगे और भी सीमाएं नहीं होतीं। कोरोना का दौर थमने के बाद इस बार क्रांतिनगर मुहल्ला में चौथी बार मटका टंगा गया था। जिसे फोड़ने के लिए बारी बारी से लोगों ने अपने आंख पर पट्टी बांधकर भाग्य को आजमाया, यह प्रक्रिया करीब 2 घण्टे तक चला जिसमें लगातार पानी की बौछार के बीच तीसरे राउंड की बारी में धनंजय कुमार उर्फ दारा सिंह ने मटका को फोड़कर पुरुस्कार को अपने नाम किया।
मौके पर सुशील कुमार सिंगल, नंदू कुमार, डी के यादव, संदीप सिंह, दारा सिंह, रवि गुप्ता, अनिल पाल, भोला चौधरी, रामराज यादव, सोनू कुमार, आलोक कुमार, नंद किशोर यादव, रॉकी कुमार, राहुल कुमार, सम्राट कुमार, मानस कुमार सहित अन्य लोगों ने भाग लिया था जिसे देखने के लिए अखिलेश ठाकुर, डब्लू सिंह, सुनीता देवी, राधिका देवी, उमा देवी, नीरज कुमार सहित सैंकड़ो लोगों की भीड़ मुहल्ला सहित कासमा रफीगंज मुख्य पथ पर लगा रहा। इसके लिए युवाओं की टोली होलिका दहन के बाद तैयारियों में जुटी थी।