विविध

लक्ष्य कोचिंग सेंटर के 28 विद्यार्थी ने सीटेट की परीक्षा में लहराया परचम

डॉ ओमप्रकाश कुमार

मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगबाद) दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सीटेट के विद्यार्थी ने परचम लहराया है। बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जब सीटेट का रिजल्ट घोषित किया गया तो सभी विद्यार्थी ने अपना अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को देखा जिसमे संस्था में पढ़ने वाले 35 विद्यार्थी में 28 विद्यार्थी सफलता प्राप्त किए। संस्था के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार ने सफल विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता को बधाई दिया है और कहा कि विद्यार्थी के साथ साथ माता-पिता एवं परिजन बधाई के पात्र हैं। सीटेट के विद्यार्थी को पढ़ाई करने के लिये उसी पढ़ाई के दौरान 35 विद्यार्थी ने लक्ष्य कोचिंग सेंटर में पढ़ाई किया था जिसमें 28 विद्यार्थी को सफलता प्राप्त हुआ. सफल होने वाले में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दाऊदनगर प्रखंड के तरारी गांव निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार यादव के भतीजा व भगवान सिंह के पुत्र शेखर सुमन ने 101 अंक, मौलाबाग दाऊदनगर निवासी संतोष सिंह पटेल की पत्नी बबीता कुमारी नें 98 अंक, बाजार समिति निवासी भरत प्रसाद सिंह व हीरामणि देवी के पुत्री रिंकी कुमारी ने 96 अंक, हसपुरा प्रखंड के पचरुखिया हैबसपुर गांव निवासी विनोद कुमार गुप्ता व श्याम प्यारी देवी व दंपत्ति के पुत्री खुशबू कुमारी ने 95 अंक, पिराहीबाग दाऊदनगर निवासी अख्तरी खातून व शोएब अंसारी दंपति के पुत्री गजाला अकबरी ने 94 अंक, दाउदनगर प्रखंड के केरा गांव निवासी रामकली देवी व रामानुज सिंह दंपति के पुत्री वंदना कुमारी ने 92 अंक,वार्ड संख्या – 8 दाउदनगर निवासी व मां अल्ट्रासाउंड के संचालक राजू यादव की पत्नी सुषमा कुमारी नें 90अंक,संसा गांव निवासी अजय कुमार व अनीता देवी दंपति के पुत्री आरती कुमारी नें 90 अंक, फोर जी कॉन्पिटिटिव क्लास के संचालक ललन कुमार साहनी नें 86 अंक, दाउदनगर प्रखंड के बिसम्भर बिगहा गांव निवासी व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम व शांति देवी दंपति के पुत्री पल्लवी कुमारी नें 85 अंक, रोहतास जिला के नासरीगंज बजार रोड़ा निवासी मोहम्मद इसराइल इदरीश व फहमीदा खातून दंपति के पुत्री एवं मो. दिलसन के पत्नी शाइस्ता प्रवीण नें 83 अंक, केरा गवा निवासी सोनी कुमारी 83 अंक, हेमंती कुमारी आदि दर्जनों लोग में सफलता प्राप्त किया है.सफल विद्यार्थियों ने सभी अपना श्रेय संस्था के निदेशक ,शिक्षक, एवं अपने माता पिता को दिया है। इससे पहले भी सीटेट में पढ़ने वाले विद्यार्थी लक्ष्य कोचिंग सेंटर से 167 विद्यार्थी को सफलता प्राप्त हो चुका है अब यह बढ़कर 195 होगया. संस्था के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम किया है। इसी का परिणाम है कि 35 विद्यार्थी में 28 विद्यार्थी को सफलता प्राप्त हुआ है.सभी को सेमिनार आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इस सफलता में संस्था के देखरेख कर रहे सौरव कुमारव हिमांशु शास्त्री को भी निदेशक ने धन्यवाद दिया है। सौरव कुमार ने भी इस सफलता में बेहतर प्रदर्शन किया है सभी विद्यार्थियों को तरह-तरह का टास्क फोर्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्न दिया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer