
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। आगामी त्योहार होली एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत द्वारा योजना भवन के सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा सघन वाहन जांच अभियान संचालित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने दोनों त्योहारों को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा एवं सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने हेतु निर्देश दिया। खास कर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। साथ ही चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।







