
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देव थाना के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध थाना में सात कांड दर्ज़ हैं। पकड़ा गया आरोपित थाना क्षेत्र के पसिया भंडारी गांव निवासी 46 वर्षीय अरुंजय शिकारी हैं। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए , आरोपित के विरुद्ध सात मामले दर्ज हैं जिसमें शराब के पांच, मारपीट के एक एवं विद्युत अधिनियम का भी एक कांड दर्ज हैं। यह लंबे समय से फरार चल रहा था। जबकि पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर निरंतर प्रयास कर रही थी लेकिन यह हार बार किसी न किसी रूप में बच निकल रहा था। इसी क्रम में आज पकड़ा गया। संदर्भ में कांड दर्ज़ कर, उसे जेल भेज दिया गया।