
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सुरक्षा के मद्देनज़र ज्वेलर्स एवं बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने की। यह कार्यक्रम पुलिस कार्यालय औरंगाबाद के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने ज्वेलरी दुकान एवं बैंक की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही ज्वेलर्स एवं बैंकर्स को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने निर्देश दिया। इसके अलावा पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़े तो पुलिस से संपर्क करें। बेवजह अपने आसपास घूमने वाले पर नजर रखें। इसके अलावा पुलिस टीम को बैंकों के बाहर समय -समय पर गश्त करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरुस्त रखे। जहां पर नकदी रखी जाती है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रखें। इस दौरान विभिन्न ज्वेलर्स दुकान से संबंधित व्यक्ति एवं बैंकों के पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर थानाध्यक्ष, नवीनगर, मुफस्सिल एवं दाउदनगर भी उपस्थित थे।
 
				 
					
 
						






