मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देव प्रखंड के दुलारे पैक्स से बिजेंद्र कुमार यादव पर किसानों ने दूसरी बार विश्वास और भरोसा जताया है। इसके साथ ही वे दुलारे पंचायत के दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। हालांकि उनकी जीत को लेकर पहले से ही संभावना जताई जा रही थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया और बधाई दी। वहीं मौके पर निर्वाचित अध्यक्ष ने किसानों के प्रति आभार जताया है। साथ ही कहा कि किसानों ने जो हम पर पुनः विश्वास जताता है , उसे हर हाल में कायम रखूंगा और किसानों के हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पुरा करूंगा। उन्हें खाद-बीज और रसायण की कमी महसूस नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पादों को उचित मूल्य और सरकारी के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि “मैं भी किसान का बेटा हूं। उनकी परेशानियों से मैं भली-भांति अवगत हूं। इसलिए किसानों के हितों की रक्षा में सदैव तत्पर रहूंगा। चुनाव परिणाम के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंकेशा यादव ने विजेता को सर्टिफिकेट प्रदान किया एवं निष्पक्ष रुप से पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने की सलाह दिया। वहीं इस दौरान जीत पर उनके समर्थक अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।