
– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) 27 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर पंचायत एवं अरई पंचायत में आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. सिंदुआर पंचायत के एकौनी खेल मैदान एवं अरई पंचायत के पंचायत सरकार भवन में डीएम सुहर्ष भगत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियोंकी उपस्थिति में आम जनता से सीधा जनसंवाद किया जाना था जिसकी तैयारियां भी चल रही थीं. एकौनी खेल मैदान पर सोमवार की दोपहर बीडीओ योगेंद्र पासवान द्वारा तैयारियों का जायजा भी लिया गया था. बीडीओ ने सोमवार की शाम बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब अगले सप्ताह में तिथि निर्धारित होने की संभावना है.