डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के लिये दाउदनगर प्रखंड में मंगलवार को 392 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में पांच पदों के लिये 389 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड में मुखिया पद के लिये 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जिनमें 13 महिला और 12 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। सरपंच पद के लिये 24 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया जिनमें 15 पुरुष और नौ महिला उम्मीदवार शामिल हैं। वार्ड सदस्य के लिये 209, पंच के लिये 102 एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 29 उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वाले निवर्तमान मुखिया में करमा पंचायत से संजू कुमारी, महावर पंचायत से अशोक कुमार वर्मा एवं अंछा पंचायत से बंदना कुमारी शामिल हैं।
महावर पंचायत से पूर्व मुखिया हरी प्रसाद सिंह, करमा पंचायत से पूर्व मुखिया जगदीश नारायण सिंह की पत्नी गंगा देवी, इसी पंचायत के समाजसेवी राज किशोर राय की पत्नी चंचला कुमारी, तरारी पंचायत से डॉ. अरविंद कुमार सिंह की पत्नी सुषमा देवी मुखिया पद से नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनके अलावे शमशेर नगर से शिवमनी कुमारी,अरई से उर्मिला देवी, निरमा कुमारी, चौरी से कमलेश साव, कनाप से फूलेन चौधरी, बिरेंद्र प्रसाद ,संसा से विमता कुमारी, दुलारी देवी, अंकोढ़ा से राजेश कुमार, तरारी से कंचन कुमारी, पार्वती देवी, बेलवां से राजू प्रजापत, करमा से शोभा देवी, तरार से शशि भूषण सिंह मनार से उपेंद्र राम, सिंदुआर से योगेंद्र कुमार वर्मा एवं वीरेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। पंचायत समिति सदस्य पद से नामांकन करने वालों में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार ने तरारी क्षेत्र संख्या 14 से नामांकन किया है। कनाप क्षेत्र संख्या छह से राहुल कुमार द्वारा भी नामांकन किया गया। दूसरी ओर दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में दाउदनगर प्रखंड के दोनों जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से कुल तीन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। क्षेत्र संख्या एक से दो नामांकन दाखिल हुये। इस क्षेत्र से नंद कुमार सिंह एवं रविकांत कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। मनार पंचायत के वार्ड संख्या 3 से वार्ड सदस्य के रूप में चिंता देवी ने नामांकन दाखिल किया। जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो से विभा देवी द्वारा नामांकन किया गया। गोह प्रखंड से जिप के तीन नामांकन -गोह प्रखंड से जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिये तीन नामांकन दाखिल हुये। गोह प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच से लीला राम और बिंदा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जबकि क्षेत्र संख्या छह से चंद्रमणि देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।