डी.के यादव
गया। पंचायत चुनाव आते ही शराब का खेल जारी है। कोच थाना क्षेत्र के केर पंचायत के बड़गांव से एक ऑटो में महुआ शराब से लदा देख ग्रामीणों द्वारा थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो सहित महुआ शराब बरामद की। जबकि चालक फरार हो गया। वहीं, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि केर पंचायत के बड़गांव गांव से एक ऑटो जिसपर महुआ शराब लदा हुआ था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया। इस कार्यवाई में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद , एस आई दिनानाथ यादव एवं पुलिस बल शामिल थे जिनके सहयोग से ऑटो सहित महुआ शराब बरामद कर थाना लाया।