– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के जैतिया देवी स्थान के प्रांगण में वृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी कोंच उतरी मंडल ने कार्य समिति की एक बैठक आयोजित समारोह पूर्वक की जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने की। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री गोपाल यादव उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंडल मोर्चा, प्रकोष्ठ, शक्ति केंद्र , एवं बूथ कमिटी का गठन, 25 दिसम्बर सुशासन दिवस तथा अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस , 26 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात, 12 जनवरी 21 को युवा दिवस , 6 अप्रैल स्थापना दिवस एवं पन्ना प्रमुख का गठन पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया। मौके पर मंजित कुमार सिंह, बबलू शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, दिनेश सिंह , मिथलेश शर्मा, मुरारी शर्मा, निक्कू कुमार, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, नंदकिशोर शर्मा , सुधीर सिंह , उमेश शर्मा, बिगन सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा , प्रभात कुमार, सेवक बिट्टू सिंह, भोला सिंह, अरुण सिंह, वीरेंद्र सिंह , रघुवीर पासवान, सरयू राम, नरेश जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।