डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से प्रत्याशी रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय ने अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहां, छक्कु बिगहा, बल्हमा, रतनपुर, कनाप समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके कार्यों के बदौलत आम जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। अपने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान वे सभी के सुख-दुख में भागीदार रहे हैं। जहां भी उनकी आवश्यकता महसूस हुई, वे सबसे आगे खड़े रहे। क्षेत्र के विकास के लिये कृत संकल्पित रहे, जिसके फलस्वरूप आम जनता का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की के लिये वे फिर से चुनाव मैदान में हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है। जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिये वे हमेशा कृत संकल्पित रहेंगे।