
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) शहर के वार्ड संख्या छह नीलकोठी मुहल्ला स्थित संत रैदास नगर में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले एवं दाउदनगर निवासी दिवंगत युवा क्रिकेटर अंबुज पांडेय के पुण्य तिथि के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय नागरिक दुखहरण राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों ने संत रैदास, महात्मा ज्योतिबा फुले, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं अंबुज पांडेय की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। वृद्ध पुरुषों एवं महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। छोटे-छोटे बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री बांटी गयी। कार्यक्रम का संचालन करते हुये वार्ड पार्षद एवं नगर पर्षद के सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्य बसंत मालाकार ने कहा कि संसार की सभी समस्याओं का समाधान एकमात्र शिक्षा रही है। कार्यक्रम का आयोजन पिंटू राम के नेतृत्व में किया गया। मौके पर संस्था से जुड़े अजय पांडेय, अनुज पांडेय, पूर्व वार्ड पार्षद फकीरचंद राम, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार तांती, अभिनव कुमार, ब्रजेश कुमार ,युवराज पांडेय, नीतीश मिश्रा, सूरज प्रसाद, पप्पू यादव राजू कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।