औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार ज़िले के विभिन्न थानों द्वारा चलाएं जा रहे जांच अभियान में मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा पिकअप से लदे 1750 लीटर स्पिरिट जब्त किया गया है जबकि तस्कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया शुक्रवार की मध्य रात्रि सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के समीप घोरहत मोड़ से अंदर जाने वाली रोड में स्पिरिट से लदे एक पिकअप वाहन जाने वाली हैं। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने घंटों वाहन आने का इंतजार की। इसी क्रम में रात्रि तकरीबन 3.30 बजें एक पीकप वाहन आयी जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन तस्कर पुलिस को देख वाहन तेज कर भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस की दबीस पर स्पिरिट से लदे पिकअप वाहन छोड़ तस्कर फरार हो गए जिसमें 50 गैलेन में भरे 1750 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया। फरार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। इस छापेमारी दल में एसआई नरेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु एसआई संगीता कुमारी, आरती कुमारी तथा संटु पासवान सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि केताकी मोड से वाहन जांच में चोरी के अपाची बाइक के साथ अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।