मगध हेडलाइंस: जिला मुख्यालय(औरंगाबाद)। मंगलवार को कोविड-वैक्सीनेशन को लेकर किशोर-कशोरियों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान ज़िला मुख्यालय स्थित कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछले एक महिनों से लगातार 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को नगर भवन के समीप साई मंदिर परिसर एवं नाट्य महाजन परिसद में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। यहां प्रत्येक दिन सुबह 10 बजें से शाम चार बजें तक वैक्सीनेशन कार्य किया जाता है। इस बीच इनके उत्साह को देख यह अभियान तेजी से टारगेट की तरफ बढ़ रहा है। इधर पूर्ण टीकाकरण अभियान से राहत की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं किशोर-कशोरियां काफ़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को पुरे जिलें भर में टीकाकरण किया जा रहा हैं जिसमें अब तक 2 लाख लक्ष्य के मुताबिक 52-53% बच्चों को कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान हम सभी काफ़ी मेहनत कर रहे हैं। इधर इंटरमीडिएट एवं दसवीं परिक्षा को लेकर वैक्सीनेशन में भी काफी सुधार हुआ है। यह टीकाकरण अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। वैसे जिला मुख्यालय में दो केंद्र बनाएं गए हैं। जहां बच्चों को नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।
seksinuket