
औरंगाबाद। बिना अनुमति के पंचायत चुनाव में बैनर पोस्टर के साथ पकड़ी गई, सदर प्रखण्ड के क्षेत्र संख्या 12 के जिला पार्षद उम्मिदवार सरिता देवी और पंचायत समिति उम्मीदवार पवन विश्वकर्मा के विरुद्ध आर्दश आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जम्होर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने की छूट किसी भी प्रत्याशी को नहीं है। जो भी प्रत्याशी कानून का उल्लंघन करते नजर आएंगे। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। इसी क्रम में जम्होर बाजार से जिला पार्षद उम्मिदवार सरिता देवी को बिना अनुमति के एक स्कॉर्पियो एवं ई रिक्शा पर बैनर पोस्टर के साथ पाया गया वहीं, पंचायत समिति पवन विश्वकर्मा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।