डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। लोजपा के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पदम भूषण रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि दाउदनगर प्रखंड के कई स्थानों पर मनायी गयी। महावर, अमृत बिगहा समेत अन्य स्थानों पर पुण्यतिथि मनायी गयी। महावर एवं दाउदनगर- बारुण रोड स्थित पासवान चौक पर स्थापित स्व. रामविलास पासवान की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। लोजपा से ओबरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके डॉ प्रकाशचंद्रा के नेतृत्व में पुण्यतिथि समारोह मनाया गया। साथ ही बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री एवं मिठाई का वितरण भी किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने लोजपा के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री रामविलास पासवान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया। डॉ प्रकाशचंद्रा ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ रोजगार प्राप्त नहीं करना होता, शिक्षा का मतलब होता है कि बौद्धिक स्तर ऊंचा उठना चाहिये। बच्चों के बीच बांटा गया शैक्षणिक सामग्री- वहीं, दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर बाजार में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर दीपक कुमार, सलाउद्दीन खान, राकेश शर्मा, संजय पासवान, धीरज कुमार, रवि रंजन कुमार, ओमप्रकाश, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ऋषिकेश कुमार, पिंटू शर्मा, पिंटू पासवान, रणधीर कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।