
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। यातायात थाना के हो जाने से शहर में सड़को पर लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलने के आसार है. साथ ही यातायात को सुगम बनाने में काफी सहूलियत होगी. यह उक्त बातें एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने शहर के जसोईया स्थित यातायात थाना के उद्घाटन समारोह में कहीं. इसके साथ ही सूबे के 28 जिले में एक साथ ट्रैफिक थाने की स्थापना की गई. उक्त यातायात थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में सुचित कुमार को जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा उक्त थाने में एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, नौ पुरुष एवं महिला बल तथा 40 गृहरक्षक बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. इस अवसर पर सदर एसडीओ मो. अमानुल्लाह खां एवं नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित कई अन्य मौजूद रहे. एसपी ने बताया कि यातायात थाना का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए आम लोगों को जागरूक करना है. यातायात थाना स्थापित होने से औरंगाबाद के शहरी क्षेत्रों में बाइक पर बिना हेलमेट चलने, ट्रीपल लोडिंग, ओवर स्पीड, सीट बेल्ट, रोड़ सिंगनल तोड़ने, ओवर लोडिंग इत्यादि पर प्रभावी नियंत्रण होगा। साथ ही औरंगाबाद के शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जाम की समस्या से निपटने में काफी सहयोग मिलेगा।