विविध

उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति ने की बैठक, डीएम से 10 मार्च को करेगी मुलाकात

  – मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। अधिग्रहित भूमि संबंधित उचित मुआवजे की राशि के बारे में जानकारी दिए बगैर खेतों में पिलर गाड़ देने से नाराज़ किसानों ने भारतमाला परियोजना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे किसान संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय धनीवार में आयोजित की गई जिसमें विराज बिगहा, सोनबरसा, दरियापुर, बसौरा, धनीवार, करमडीह आदि गांव के किसानों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय तथा संचालन भरत पांडेय ने किया।

इस दौरान विरेंद्र पांडेय ने बताया कि अधिग्रहित भूमि संबंधित मुआवजे की राशि के बारे में जानकारी दिए बगैर खेतों में पिलर गाड़ देने से किसानों में नाराजगी है। ‌समिति की ग्यारह सदस्यीय शिष्टमंडल 10 मार्च को जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराएंगे।

बैठक में वीरेंद्र पांडेय, प्रवीण कुमार,दीपक कुमार सिंह, संजय तिवारी, उपेंद्र राम,जगत पांडेय, श्री कांत पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, गुलशन कुमार सिंह,जगदीश साव, शंभू साव, विजय तिवारी, चंद्र मोहन तिवारी, प्रेम पांडेय, मदन पांडेय देवेंद्र पांडेय आदि किसान उपस्थित थे।

Related Articles

One Comment

  1. It’s a pity you don’t have a donate button! I’d without a doubt donate to this fantastic blog!

    I suppose for now i’ll settle for bookmarking and adding your RSS feed to my Google account.
    I look forward to brand new updates and will talk about this site with my Facebook group.
    Chat soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer