– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। आजकल स्मार्टफोन में आग लगने और ब्लास्ट होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यदि आपका मोबाइल फोन ओवरहीट हो रहा है तो वक्त रहते ही सावधान हो जाइए। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद ज़िले के गोह स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान से सामने आया है। जहां जेब में रखे मोबाईल के ब्लास्ट से कोचिंग संचालक अंकित कुमार घायल हो गया। इस दौरान गनीमत रहा कि कोई बड़ी अनहोनी नही हुईं। हालांकि मोबाईल से विस्फोट में युवक को गंभीर चोट आई है। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों की माने तो मोबाईल में विस्फोट की आवाज ने सबको चौंका दिया, लोगों को लगा कही बम विस्फोट हुआ है। कोचिंग संचालक अंकित कुमार ने बताया कि तीन साल पूर्व रेडमी नॉट सेवन प्रो मोबाइल खरीदा था। फोन या बैटरी के साथ कोई अन्य समस्या नहीं थी। देर रात में मोबाइल चार्ज कर सुबह कोचिंग गया। इस दौरान पैकेट में मोबाइल फोन रखकर क्लास में बच्चो को पढ़ा रहा था। तभी उसके पैंट की जेब से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उसके जेब में ही मोबाइल ब्लास्ट हुआ और मोबाइल नीचे गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए। इस दौरान अंकित का पैर भी इस घटना के बाद झुलस गया। जब आग बुझाने का प्रयास किया तो जांघ एवं हाथ जल गया। किसी तरह पैंट उतार अलग किया। वहीं इसके बाद मौक़े पर अन्य शिक्षकों की सहयोग से अंकित को निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।