
गोह (औरंगाबाद) गोह थाना पुलिस ने मारपीट के चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि खैरा मोहन गांव में पिछले 19 दिसम्बर 2022 को मारपीट की घटना घटी थी जिसमें प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस समय से अभियुक्त फरार चल रहे थे जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर दिया गया गिरफ्तार अभियुक्त रमेश चौधरी, लक्ष्मण दास, शिवधनी यादव एवं बीगन रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।